Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डिजिटल रियल एस्टेट क्या है? विदेश में बैठकर भारत में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ आसान

एक समय था जब प्रॉपर्टी खरीदने के ल‍िए लोगों को चक्‍कर लगाने पड़ते थे और हर एक चीज की जानकारी फ‍िज‍िकली पहुंचकर लेनी होती थी लेक‍िन र‍ियल एस्‍टेट सेक्‍टर में आई नई तकनीक डिजिटल रियल एस्टेट ने अब इस प्रोसेस को आसान बना द‍िया है. दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्‍क‍ि टियर-2, टियर-3 शहरों में भी अब निवेश आसान हो गया है. र‍ियल एस्‍टेट एक्‍सपर्ट संजय शर्मा, कुशाग्र अंसल, हरविंदर सिंह सिक्का, यश मिगलानी ने बताया क‍ि बहुत बड़ी संख्‍या में लोग अब इसे अपना रहे हैं.

source https://hindi.news18.com/news/business/property-what-is-digital-real-estate-which-makes-property-investment-process-easy-people-can-buy-home-in-india-while-sitting-in-foreign-ws-kln-9919180.html

Post a Comment

0 Comments