भारत में पिज्जा बिजनेस का नाम आते ही सबसे पहले डोमिनोज दिमाग में आता है. छोटे शहरों से लेकर मेट्रो तक डोमिनोज पिज्जा हर जगह मजबूत मौजूदगी रखता है. यह एक अच्छा बिजनेस विकल्प भी बनकर उभरा है, जहां आप फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने 3-5 लाख रुपये का मुनाफा बना सकते हैं. इसलिए आज लोग यह जानने में बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं कि इसकी फ्रेंचाइजी कितने में मिलती है और कैसे मिलती है. अगर आप भी ये जानना चाह रहे हैं तो आप सही जगह हैं.
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-dominos-pizza-franchise-india-cost-profit-process-2025-ws-ekl-10004670.html
0 Comments