महाभारत काल में इस शहर का नाम स्वर्णप्रस्थ था, लेकिन आज इस शहर की जमीन सच में सोना बन गई है. ऐसा हो भी क्यों न, दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण से त्रस्त होकर लोग अब ऐसे शहरों की ओर भाग रहे हैं जहां उन्हें शांत, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिले और साथ-ही साथ एनसीआर में नौकरी है तो यहां भी आसानी से आना-जाना हो सके. यही वजह है कि नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर, मेट्रो सुविधा और यूईआर-2 से जुड़ रहा स्वर्णप्रस्थ यानि सोनीपत शहर अब लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है और यहां प्रॉपर्टी बूम देखा जा रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/property-swarnaprastha-now-sonipat-city-land-has-turned-to-gold-as-property-prices-record-190-percent-surge-in-real-estate-growth-plots-are-in-demand-ws-l-10013346.html
0 Comments