Rohtas Biomass Pellets and Briquettes Manufacturing: सासाराम के रहने वाले दिनेश कुमार परली को ही कमाई का जरिया बना लिया. पराली सहित फसल के अन्य वेस्ट मेटेरियल से बायोमास पेलेट्स और ब्रिकेट्स बना रहे हैं. ब्रिकेट्स बड़े और ठोस होते हैं, जो विशेष रूप से बॉयलरों, औद्योगिक भट्टियों और थर्मल पावर प्लांट्स में इस्तेमाल किए जाते हैं. वहीं पेलेट्स हल्के होते हैं और छोटे पैमाने के उपयोग, जैसे घरेलू चूल्हों और छोटे बॉयलरों में जलाने के लिए आदर्श है.
source https://hindi.news18.com/news/business/money-making-tips-biomass-pellets-and-briquettes-emerge-as-an-alternative-to-coal-dinesh-of-rohtas-earning-20-lakh-profit-local18-9100972.html
0 Comments