Homemade Chips Food Business: गोंडा, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड झंझरी के ग्राम पंचायत पूरे तिवारी की एक महिला, श्री राधे स्वयं सहायता समूह में शामिल होकर आत्मनिर्भरता की मिसाल बनी हैं. किरण मिश्रा ने समूह से जुड़ने के बाद घर पर ही आलू के चिप्स और पापड़ बनाने का व्यवसाय शुरू किया, जिससे आज वह सालाना लाखों रुपये का टर्नओवर प्राप्त कर रही हैं. (रिपोर्टः रजनीश / गोंडा)
source https://hindi.news18.com/photogallery/business/money-making-tips-how-to-do-small-starup-at-homemade-papad-chips-food-business-idea-success-story-or-rural-women-local18-9102090.html
0 Comments