Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ये है कमाल का बिजनेस आइडिया, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

Business Idea: यदि आप भी बेरोजगार हैं और कुछ बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं तो आप चश्मे का व्यवसाय कर सकते हैं. यह एक ऐसा व्यवसाय होता है जो कम समय और मात्रा 10×10 की दुकान से भी शुरू किया जा सकता है. जिसमें आपको करीब 3लाख रुपए लगाने की आवश्यकता होती है. जिसमें आपकी मशीनरी से लेकर और सामान भी आ जाता है और आप रोजाना हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं. एक्सपर्ट चेतन महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि चश्मा आज के चलन में काफी फैंसी आने लगे हैं, बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इनको पहनना पसंद करते हैं. इसलिए आप यह व्यवसाय कर अच्छी कमाई कर सकते हैं इसमें कोई पढ़ाई लिखाई का संबंध भी नहीं होता है. आप भी चश्मे का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. आज के फैशन के दौर में चश्मे की सबसे अधिक डिमांड है चाहे नंबर के चश्मे हो चाहे फैंसी. चश्में हर कोई पहनना पसंद करता है.

source https://hindi.news18.com/videos/business/money-making-tips-open-optical-shop-chashme-ki-dukan-kaise-khole-spectacles-shop-local18-9904567.html

Post a Comment

0 Comments